
🚨 *मेरठ में दारोगा की पत्नी को लगी गोली, मचा हड़कंप*
💥 घर में रखी सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, महिला गंभीर घायल
👮♂️ *आगरा के खेड़ाराठौर थाने में तैनात दारोगा रॉबिन छुट्टी पर आया था घर*
🏠 रिवॉल्वर रखते वक्त चला ट्रिगर, गोली पत्नी को लगी — पुलिस की पुष्टि
💔 *दारोगा की पत्नी की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती*
🚑 फौरन पहुंचाई गई महिला, डॉक्टरों की टीम ने शुरू किया इलाज
🔫 *सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली बनी हादसे की वजह*
🕵️♀️ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जांच में जुटी पुलिस
💍 *सिर्फ एक साल पहले हुई थी शादी*
💔 दारोगा रॉबिन और घायल महिला की प्रेम विवाह की थी चर्चा
📍 *घटना मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दौराला कस्बे की*
🚓 स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिवॉल्वर कब्जे में ली
⚠️ *गोली चलने की आवाज से मोहल्ले में मचा अफरातफरी*
👀 लोगों की भीड़ जुटी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने संभाली स्थिति
🧩 *पुलिस ने हादसा बताया, लेकिन जांच के बाद ही साफ होगी सच्चाई*
🔍 मौके से मिले साक्ष्यों और बयानों के आधार पर जांच जारी
🗣️ *दारोगा से पूछताछ शुरू, बयान दर्ज कर रही पुलिस*
📜 वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा
🔥 *मेरठ पुलिस लाइन से लेकर आगरा पुलिस महकमे तक मचा हड़कंप*
⚡ दारोगा की लापरवाही या कुछ और — जांच में खुलेंगे राज़!
				
					


