अंजामआगरा

गैंगस्टर की लाखों की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क

आगरा

💥 *खंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्ता की ₹14.22 लाख की संपत्ति कुर्क*
पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देशन में अपराधियों की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, नीलम गर्ग की कृषि भूमि हुई जब्त।

⚖️ *गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में की गई कार्रवाई,*
फर्जी दस्तावेजों से भूमि बैनामा कर अवैध रूप से कमाई जा रही थी मोटी रकम।

🏠 *अभियुक्ता नीलम गर्ग पत्नी कुलदीप गर्ग उर्फ मोनू निवासी नगला गोवर्धन, बरहन की संपत्ति कुर्क,*
0.7110 हेक्टेयर कृषि भूमि की कीमत ₹14,22,000 आंकी गई।

📜 *विशेष न्यायालय के आदेश पर की गई कुर्की कार्रवाई,*
मौके पर मुनादी, सीलिंग और जब्तीकरण की प्रक्रिया पूरी की गई।

👮 *डीसीपी पश्चिमी और एसीपी एत्मादपुर के पर्यवेक्षण में चली कार्रवाई,*
खंदौली पुलिस और राजस्व टीम ने मिलकर किया कुर्की आदेश का पालन।

💰 *अवैध संपत्ति जब्त होने से अपराध जगत में मचा हड़कंप,*
पुलिस लगातार गिरोहबाजों और माफियाओं की जड़ों पर कस रही है शिकंजा।

🚨 *अभियुक्ता पर गंभीर अपराधों में कई मुकदमे दर्ज,*
फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी से कमाई गई संपत्ति अब सरकार के कब्जे में।

👥 *कार्यवाही में शामिल रहे अधिकारी और टीम,*
एसीपी एत्मादपुर, प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ, थाना प्रभारी बरहन, 30नि0 मनोज कुमार और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।

🔥 *कमिश्नरेट पुलिस के इस अभियान से अपराधियों में दहशत,*
लोग बोले—“अब माफियाओं पर टूट पड़ा कानून का डंडा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button