आगरा

दिल्ली से हिंदू लड़की को भगा लाया आगरा का जमील कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचा तो हिन्दूवादियों ने दबोचा

आगरा। आगरा के कुबेरपुर एत्मादपुर का जमील दिल्ली से एक हिंदू लड़की को भगा लाया। आगरा लाने के बाद लड़की का धर्म परिवर्तन कराया गया। आज जमील इस लड़की को लेकर दीवानी कचहरी में कोर्ट मैरिज के इरादे से पहुंचा।
यहां कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई तो हिंदूवादी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। खतरे का आभास होने पर जमील इस युवती को लेकर दीवानी कचहरी परिसर से निकलने को ही था कि इससे पहले ही हिंदूवादियों ने उन्हें घेर लिया। हंगामा हुआ तो पुलिस पहुंच गई और दोनों अपनी हिरासत में थाने ले आई। दिल्ली से हिंदू लड़की को भगा लाया आगरा का जमील दीवानी में कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचने पर पकड़ा गया बाद में पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि जमील दिल्ली की इस लड़की को लगभग एक महीने पहले अपने साथ भगा लाया था। उधर लड़की के परिजनों ने दिल्ली पुलिस में इसकी गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस लड़की का पता नहीं लगा पा रही थी। हिंदूवादियों ने जब जमील की दीवानी के गेट नंबर एक पास दबोच लिया तो वहां हंगामा मच गया। बाद में पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि जमील इस हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुस्लिम बना चुका है। आगरा में ही किसी मस्जिद में उसका धर्मांतरण किया गया। इसके बाद आज वह लड़की को लेकर दीवानी में कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचा था। वे दोनों अपने ही समाज के एक अधिवक्ता के चैंबर पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद कुछ हिंदू युवाओं को संदेह हो गया। हिंदू युवाओं ने इसकी सूचना नारी रक्षा दल के महासचिव एवं जय जवान जय किसान लोकशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह जादौन को सूचना दी। मयंक जादौन ने सिविल कोर्ट पुलिस चौकी इंचार्ज को तो सूचित किया ही, अन्य हिंदूवादियों को भी बुला लिया। इधर जमील को शायद शक हो गया कि उसके लिए खतरा पैदा हो रहा है तो वह बगैर समय गंवाए अपने साथ लाई लड़की को लेकर दीवानी के गेट नंबर एक की ओर तेजी से बढ़ चला, लेकिन इस बीच हिंदूवादी भी वहां पहुंच गये थे और गेट नंबर एक से बाहर निकलने से पहले ही उन्होंने जमील को पकड़ लिया। लोगों ने उसकी पिटाई शुरू ही की थी कि अचानक वहां दीवानी चौकी इंचार्ज पहुंच गये और जमील को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। पहले उसे चौकी और फिर न्यू आगरा थाने ले जाया गया। पुलिस ने जमील से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह युवती को कोर्ट मैरिज कराने के लिए दीवानी परिसर लाया गया था, जहां लड़की चुकें में थी। इसके बाद न्यू आगरा पुलिस ने तत्काल दिल्ली पुलिस से संपर्क किया, जिससे पत्ता चला कि उक्त लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली में दर्ज है। दिल्ली पुलिस और पीड़िता
के परिजन आगरा रवाना हो चुके हैं। इस घटनाक्रम से दीवानी परिसर में हड़कंप मच गया। नारी रक्षा दल के कार्यकताओं ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला पूर्व नियोजित लव जिहाद का हिस्सा है, जिसमें न केवल आरोपी युवक शामिल है बल्कि शादी कराने वाले अधिवक्ता और धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलवी की भूमिका भी है। उन्होंने इन सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र उचित कदम नहीं उठाए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button