आगराजनता की आवाज़व्यवसाय

ओनलाईन बिलंकीट जैफटो जैसो की वजह से बाजारों में छाया सन्नाटा, कारोबार हुए ठप, व्यापार मंडल कें पदाधिकारियों ने की एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन के साथ की बैठक,

आगरा व्यापार मंडल कें अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन श्री पंकज गांधी जी से बैठक करने जीएसटी विभाग जयपुर हाउस पहुंचे ।

अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी ने बताया कि पिछले दो तीन माह से जैसे कारोबार चलने चाहिए वैसे चल नही रहें है ओन लाइन व माॅल के कारण् आम दुकानदारों का कार्य प्रभावित हुआ हैं ।

जय पुरसनानी ने कहा कि ऐसे सप्लायर मार्किट में आ गयें हैं नये बिलंकीट जैफटो जैसे सपलायरों ने रही सही कसर पुरी कर दी हैं ।अगर इसी तरह सरकार ने इनको चलने दिया तो आम कारोबारीयों को काम धंधों को बंद कर बैठना होगा ।सरकार को इसके बारे में सोचना होगा बाकी रही सही कसर पुरी करने डी – मारट आ गया है लोगों को लुभावने आफर देकर आम दुकानदारों का कार्य प्रभावित कर रहें है ।
अशोक मंगवानी जी ने कहा कि पिछले कुछ समय से गांव के साहलग नही होने की वजह से कारोबार प्रभावित हो रहा है ।
नितेश अग्रवाल जी ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 25% साहलग होने की वजह से कारोबार प्रभावित हो रहा है ।
रमनलाल गोयल जी ने बताया कि इस वर्ष आलू की अधिक फसल के कारण् भाव कम रहे जिससे किसान शादियों में खुलकर पैसा खर्च नही कर सकें ।
संदीप गुप्ता जी ने कहा कि रोजाना बाहर से कपड़े के सप्लायर गांव गांव जाकर बुकिंग करने से शहर का कारोबार प्रभावित हो रहा है ।
राजेश अग्रवाल ने बताया कि सरकार के सख्त रवैये और एनजीटी के कारण् पेठा उधोग पिछण रहा है पलायन के कगार पर हैं ।
हर व्यापार और संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी समस्याओं को एडिशनल कमिश्नर के समक्ष रखा अभी दो माह और कारोबार मानसून व साहलग ना होने कें कारण प्रभावित रहेगा आगराव्यापार मंडल कें अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों ने कमिश्नर ग्रेड वन श्री पंकज गांधी जी को आश्वासन दिया कि नवरात्रि के उपरांत व्यापार गति पकड़ेगा तब विभाग को अच्छा कर मिलेगा और विभाग को हर संभव मदद् करने का भरोसा दिलाया ।धन्यवाद

बैठक में शामिल हो ने वाले अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी व मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी नरेंद्र बंसल अशोक मंगवानी भगवान दास बंसल विशनूदयाल बंसल नितेश अग्रवाल राकेश बंसल जयप्रकाश अग्रवाल राजीव गुप्ता भूषन कुमार मयंक सोंदी राजेश अग्रवाल गुलशन माकन धीरज वर्मा राजेश सिंघल राजेंद्र सचदेवा अखिल मोहन मितल जी मुकेश अग्रवाल अतुल बंसल अशोक लालवानी संजय अरोरा महावीर मंगल ब्रहम चंद गोस्वामी आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button